कोटाबिलासपुर

गणेश कश्यप महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर को कोरबा विधानसभा के कुसमुंडा ब्लॉक में बीआरओ रिटर्निंग ऑफिसर की गई नियुक्त

 

करगी रोड कोटा। अखिल भारतीय केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव अधिकारी पी आर ओ माननीय श्री हुसैन दलवाई जी के अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम की अनुसंशा पर प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के द्वारा गणेश कश्यप महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर को कोरबा विधानसभा के कुसमुंडा ब्लॉक में बी आर ओ रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ती की है इसके पहले जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर श्री विजय केशरवानी जी के द्वारा पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्ववारा ब्लॉक रतनपुर नगर में पद यात्रा प्रभारी बनाया गया था।इसके बाद डिजिटल सद्स्यता / मेनुवल सदस्यता के लिए समनव्यक ब्लॉक कांग्रेस बेलगहना प्रभारी नियुक्त किया था ।बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी संगठन के द्वारा गणेश को दी जा रही है इससे जाहिर है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी बहुत भरोसा करती है इससे क्षेत्र के कार्यकताओ में खुशी की लहर है ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा,राम गन्धर्व,आशीष अग्रवाल,कन्हैया गंधर्व,मनोज बाजपेयी,विजय कोल, सबलू पांडेय, हसीब खान,उमेंद्र शर्मा ,संजय जायसवाल,अनीश केशरवानी,सलीम खान,अज़हर खान,चितरंजन शर्मा ,उत्तम जायसवाल,रवि सिंह,अश्वनी उद्देश्य,सूखसागर दास, मनमोहन दास, डॉ ए के राय, हँसमणि महंत ,पालेश्वर सोनी भूषण यादव,मनहरण कश्यप,धरमराज,लक्की मिश्रा मोनू दास मानिकपुरी सभी ने खुशी जाहिर की,

Sanjay Banjare

स्वामी प्रकाशक/प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव मो.-9826193791

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!