कोटसागर मेला में दो पक्षों में हुए गुटीय मारपीट के 11 आरोपियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपीगण घटना दिनांक से घटनाकारित कर हो गए थे फरार
विवरण – दिनांक 26.02.2023 को कोटसागर मेला कोटा में दो पक्षों में हुये गुटीय मारपीट के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपीगण
1.राहुल कौशिक पिता अमर कौशिक उम्र 21 साल साकिन पुरानी बस्ती
2.अतुल गुप्ता पिता आधी राम गुप्ता उम्र 21 साल साकिन नदिया पार कोटा
3. विशाल विश्वकर्मा पिता रामसिंह विश्वकर्मा 21 साल साकिन कोट सागर पारा थाना कोटा जिला बिलासपुर
गिरफ्तार आरोपीगण-
1.भीमू साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 24 साल कोटा
2.सीमू साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 23 साल कोटा
3. विकास यादव पिता कलेश यादव उम्र 24 साल कोटसागरपारा कोटा
4.दीपक गोंड पिता समरूप उम्र 19 साल साकिन कोटसागरपारा कोटा
5.अभिषेक खांडे पिता अनिल खांडे उम्र19 साल कोटसागरपारा कोटा
6. मोटू उर्फ योगेश तिवारी पिता मनोहर प्रसाद तिवारी उम्र 21 साल साकिन बंधवापारा कोटा
7.मोना ठाकुर पिता अशोक सिंह उम्र 21 साल साकिन मस्जिदपारा कोटा
8.कृष्णा उर्फ छोटू साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 21 साल साकिन डोंगरीपारा कोटा
09.तथा एक विधि संघर्षरत बालक
आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है। मामले के अन्य आरोपी फरार हैं जिनका पता तलाश जारी है।