ग्राम पंचायत खैरझिटी के बंधिया तालाब मे रोजगार गारंटी योजना की राशि कम दर पर मिलने से किया काम बंद
कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरझिटी के बंधिया तालाब मे रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण कार्य किया जा रहा था जिसमें की रोजगार गारंटी कार्य करने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि आस्थाई रोजगार सहायक की लापरवाही से और सरपंच की मिली भगत से तालाब गहरीकरण कार्य की राशि कम दर पर भुगतान की गई है किसी को 40 रुपये तो किसी को 90 रुपये की दर से भुगतान की गई है जिससे नाराज ग्रामीणों ने काम बंद कर दिया है ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या मे एकजुट होकर जनपद पंचायत कोटा सीईओ के नाम लिखित शिकायत करने की बात कही गई है
ग्राम पंचायत सरपंच अपने चाहेतो के नाम पर अधिक राशि भरवाई जाती हैं और उन्ही लोगो को शासन की योजनाओं के तहत लाभ दिया जाता है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा अस्थाई रोजगार सहायक को कहा गया है की जो लोग मेरी बात नही मानेगें उनकी कम दर पर राशि जमा किया जाये जिसको काम पर आना है आये नही आना है तो न आये। ग्राम पंचायत सरपंच के नाते ग्रामीणों की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान करना चाहिए लेकिन समाधान नही किया जाता है और न ही उनकी बात को भी नही सुनी जाती है।
Gram panchayat jhingatpur
Same problem
Sarpanch sachiv mili bhagat kary Kara rhe hai