ग्राम झेंझरी पारा मे महुआ बिनने गई बुजुर्ग महिला को सर्प ने काटा हुई मौत
sanjay banjare 9826193791
ग्राम झेंझरी पारा मे महुआ बिनने गई बुजुर्ग महिला को सर्प ने काटा हुई मौत
कोटा। बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत करहीकछार में स्थित झेंझरीपारा में बुधवार सुबह उस वक्त मातम पसर गया जब एक बुजुर्ग महिला महुआ बिनने के दौरान सर्प ने काट लिया और मौके पर ही मौत हो गई,मृतक फुलकुवर धनुवार पति सुख लाल धनुवार से मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह पति पत्नी महुआ बिनने के लिए सुबह चार बजे उठ कर नदी किनारे एनीकट डेम के पास महुआ पेड़ है वही जाते थे। आज बुधवार की सुबह महुआ बिन रहे थे तभी जहरीले सर्प ने उसके पैर को काट लिया जिसके बाद बुजुर्ग महिला की अचानक तबियत बिगड़ते गई जहाँ सुबह उजाला होते तक महिला ने दम तोड़ दिया,, मौत के बाद इसकी सूचना आस पास मे रहने वालों ने बेलगहना पुलिस चौकी को दी
सूचना के बाद मौके पर बेलगहना पुलिस पहुँच कर मृत शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कार्यवही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम के बाद शव को पारिजनों को सौप दिया गया है ।