ग्राम लखोदना मोड़ के पास अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक पर सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक युवक की हुई मौत दूसरा गंभीर रूप घायल
संजय बंजारे
ग्राम लखोदना मोड़ के पास अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक पर सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक युवक की हुई मौत दूसरा गंभीर रूप घायल
कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटा लोरमी मुख्य सड़क मार्ग के ग्राम लखोदना मोड़ पुल के पास एक बाइक क्रमांक cg12 bb8238 में सवार होकर दो युवक ग्राम गोबरीपाठ से ग्राम लूफा की ओर जा रहे थे कि किसी अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में भानु खुसरो उम्र लगभग25 वर्ष ग्राम लूफा निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही इस दुर्घटना में ग्राम गोबरीपाठ निवासी भोला गन्धर्व पिता कोदू राम गन्धर्व उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके सिर में गंभीर चोट लगी हुई हैं वही इस मामले में राहगीरों के द्वारा कोटा पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी गई मौके पर पहुची पुलिस के द्वारा घायल युवक को कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया गया गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। मृतक युवक की सास से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया है कि मृतक भानु खुसरो की 8 से 9 माह की बेटी का कुछ कारण वश तीन रोज पूर्व ही उसकी मौत हो गई थी जोकि आज गुरुवार को तीजवा कार्यक्रम था उसी का कुछ सामान लेने के लिए साला और जीजा एक बाइक पर सवार होकर गोबरीपाठ से कुछ रुपये लेकर ग्राम लूफा जा रहे थे कि रास्ते मे ही दुर्घटना हो गई जिसमें की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। वही इस मामले में कोटा पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।