ग्राम पंचायत गोबरीपाठ के वार्ड क्रमांक 04 से पंच पद हेतू महिला प्रत्याशी श्रीमती संगीता संजय बंजारे को वार्ड वासियों का मिल रहा है जन समर्थन

ग्राम पंचायत गोबरीपाठ के वार्ड क्रमांक 04 से पंच पद हेतू महिला प्रत्याशी श्रीमती संगीता संजय बंजारे को वार्ड वासियों का मिल रहा है जन समर्थन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तीसरे चरण मे बिलासपुर जिले के कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोबरीपाठ के वार्ड क्रमांक 04 से पंच पद हेतु श्रीमती संगीता संजय बंजारे क़ो वार्ड वासियों का एवं समस्त मतदाता गणों का मिल रहा प्यार दुलार एवं आशीर्वाद, वार्ड वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए पंच पद प्रत्याशी श्रीमती संगीता बंजारे क़ो अपना भरपूर सहयोग प्रदान क़र जीत की शुभकामनायें दी है, महिला प्रत्याशी ने कहा है कि वार्ड वासियों की हर सुख दुख और अन्य कार्यों में सम्मिलित होकर उनके हर समस्याओं को हल करने की कोशिश करूंगी और राज्य शासन के जितने भी कार्य योजनाओं के बारे में लोगो तक पहुंचाई जाएगी और आम लोगों को अपने हक अधिकार मिल सके, वार्ड वासियों से की मतदान करने की अपील