बिलासपुर।बकरी चरवाह की अज्ञात लोग के द्वारा धाराधार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट। इस मामले में जूनापारा पुलिस चौकी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जूनापारा चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम धूमा पंचायत के अश्रित गांव सालहेडबरी निवासी हरदेव ध्रुव पिता इदल ध्रुव उम्र (48) बकरी चरवाह है। घर में अकेला रहता था। इसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ कमाने खाने प्रयागराज चली गई है। मृतक हरदेव गांव में रहकर बकरी पालन करता है। वह रोजाना की तरह मंगलवार को बकरी चराने के लिए नहीं गया था। जहां गांव में ही रहने वाली बुआ इंदू बाई पूछने आई की आज बकरी चराने के लिए कैसे नही आया है। घर के अंदर जाकर देखी तो घर में खून से लथपथ लाश मिली। इस बात की जानकारी तुंरत बुआ इंदू बाई गांव के सरपंच पति आशा ध्रुव को दिया। जहां सरपंच ने घटना की जानकारी जूनापारा चौंकी में दिया चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ठाकुर अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुचे। जहां मृतक हरदेव के गले में धाराधार हथियार से हमला किया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जूट गई है।