कोटाबिलासपुर

ए.सी..सी.यू. बिलासपुर एवं कोटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ए.सी..सी.यू. बिलासपुर एवं कोटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से आउटडोर फैन, एसी ,सोलर ट्यूबलर कंपनी का बैटरी,इनवर्टर , अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ,जुमला कीमती 50,000 जप्त किया गया

आरोपी
01.सुरातू वर्मा उर्फ अक्षय पिता बहोरन वर्मा उम्र 32 साल
02. कुनानू उर्फ नानू वर्मा पिता लेखराम वर्मा उम्र 24 साल साकिनान – गनियारी वर्मा मोहल्ला थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.

विवरण – पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री आशीष अरोड़ा के मार्गदर्शन में ए.सी.सी. यू.बिलासपुर एवं कोटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए माल मशरूका तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।

विवरण – प्रार्थी सुनील दास मानिकपुरी साकिन कोटा द्वारा ग्राम गनियारी में कैलाश वाटिका में एसी,इनवर्टर,बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना कोटा में दिनांक 08.06.2022 को रिपोर्ट दर्ज किया गया था। विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू . बिलासपुर एवं कोटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण 1. सरातु उर्फ अक्षय वर्मा 2. कुनानू उर्फ नानू वर्मा सकिनान वर्मा मोहल्ला गनियारी के घर घेराबंदी कर रेड करवाई किया गया। आरोपियों के पेश करने पर एसी,इनवर्टर ,बैटरी तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जुमला कीमती ₹50000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। उक्त कार्रवाई में कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, सहायक उपनिरीक ओंकार बंजारे, आरक्षक मिथलेश सोनवानी, आशीष वस्त्रकार, रवि श्रीवास सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sanjay Banjare

स्वामी प्रकाशक/प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव मो.-9826193791

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!