अवैध शराब विक्रेताओं पर कोटा पुलिस का प्रहार अलग-अलग मामलों में आरोपियों के कब्जे से कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त।
संजय बंजारे कोटा
अवैध शराब विक्रेताओं पर कोटा पुलिस का प्रहार अलग-अलग मामलों में आरोपियों के कब्जे से कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त।
आरोपी
1. दिलहरन उर्फ नानू वर्मा पिता मनोज वर्मा, उम्र 23 वर्ष, पता बेल्टूकरी, गनियारी।
2. रामायण वर्मा पिता स्व गुना राम वर्मा, उम्र 34 वर्ष, पता बेल्टूकरी, गनियारी।
3. इंद्रजीत केंवट उर्फ ईशु पिता कोमल प्रसाद, उम्र 19 वर्ष, पता खोंगसरा, चौकी बेलगहना।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे *चेतना अभियान* के अंतर्गत चौथे चरण में अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध त्वरित व सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा ग्राम बेल्टुकरी में मुखबिर सूचना के आधार पर रैड कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपियों के पास से क्रमशः 23 लीटर, 20 लीटर एवं 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा , उप निरीक्षक ओंकार धर दीवान, सउनि नवीन दुबे, प्र.आर. रविन्द्र मिश्रा आर.मुकेश सूर्यवंशी, महादेव कुजूर का योगदान रहा।