डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट कोटा में गांधी जयंती के अवसर पर रन फॉर डी.ए.वी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l
संजय बंजारे (kota)
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट कोटा में गांधी जयंती के अवसर पर रन फॉर डी.ए.वी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l
कोटा / 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर रन फॉर डी.ए.वी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट कोटा बिलासपुर में किया गया जिसमें माननीय प्राचार्य श्री ओम प्रकाश तिवारी के अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के प्राचार्य के साथ-साथ अन्य शिक्षकगण श्री भास्कर साहू ,सुश्री गरिमा रजक,श्री रविशंकर सिंगौर ,श्री राजेश साहू ,श्री निर्मल खूंटे , श्री पूरन दास एवं श्री वीरेंद्र कुमार सर्वे उपस्थित रहे साथ ही विद्यालय के 60 से भी अधिक बच्चों तथा अभिभावकगण, श्री दीपक विनोदिया, श्री इंद्रकुमार कुर्रे ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि ये कार्यक्रम डी.ए.वी.यूनाइटेड के तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर एकता के प्रतीक के रूप में रन फॉर डी.ए.वी मैराथन आयोजित की गई है। इस प्रकार प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अपने पूर्ण उद्देश्यों का पालन करते हुए संपन्न हुआ ।