रतनपुर.बैंक से व्यवसाय के नाम पर 03 लाख लोन पास कराकर छल पूर्व 38 लाख 99 हजार 596.42 रू का फर्जीवाडा करने वाले आरोपी अरविंद जायसवाल पिता हीराराम जायसवाल उम्र 43 वर्ष वार्ड नंबर 02 गांधीनगर रतनपुर निवासी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफतार । गांधीनगर रतनपुर निवासी अरंिवंद जायसवाल जो पेशे से जमीन का कार्य करता है तथा अद्यतन बदमाश भी हैं जिनका थाना रतनपुर में कई अपराधिक प्रकरण एवं प्रतिबंधक मामला दर्ज हैं, भारतीय स्टेट बैंक शाखा रतनपुर में अरविंद जायसवाल व्यवसाय लोन हेतु आवेदन किया गया था जो बैंक के साथ अनुबंध पत्र में अरविंद जायसवाल का लोन लिमिट 03 लाख रूपये था उससे अधिक रकम आहरण करने का अधिकार नही था अरविंद जायसवाल के द्वारा वर्ष 2021 तक बैंक लेनदेन वर्ष 2021 तक समान्य रूप से करता रहा कि दिनांक 15 मार्च.2022 से 13. जून.2022 तक लगतार 22 चेक के माध्यम से बैंक से कुल रकम 38 लाख 99 हजार 5 सौ 96.42 पैसा. आहरण कर लिया तथा उक्त रकम व्यवसाय में न लगाकर लंबे समय से व्यवसाय को बंद रखकर राशि का अनुबंध पत्र का विपरीत अन्य कार्य में दुरपयोग किया गया अरविंद जायसवाल के द्वारा बैंक के तत्कालिन मैनेजर और अन्य के साथ मिलकर छल पूर्वक लिमिट से अधिक रकम आहरण किया गया है। शिकायत पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है वही। फरार बैक अधिकारी/कर्मचारियो की तलास जारी हैं।