
कोटा के कोरी डेम घोंघा जलाशय से किसानो की समस्या को देखते हुए गेट खोलकर पानी छोड़ी गई
कोटा विकासखण्ड के अंतर्गत ऐसे कई गांव है जिसमे की किसानो की खेत का फ़सल पानी के बिना सुख गया है और फ़सल बर्बाद हो गये है अब तक लगभग 75प्रतिशत ही किसानो की खेतो मे रोपाई हुई बारिश नही होने की वजह से बाकी किसानो के खेतो मे रोपाई नही हुई है की किसान चिंतित नजर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ के किसान सिर्फ खेती पर ही निर्भर रहते है इस लिए छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहाँ जाता है अगर इस साल बारिश नही हुई तो किसानो को फ़सल अच्छी नही मिल पायेगी इन्ही सब समस्याओ को देकते हुए कोटा के कोरी डेम घोघा जलाशय से किसानों की मांग पर गेट खोलकर पानी छोड़ी गई बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के द्वारा पूजा अर्चना कर गेट खोल कर पानी छोड़ा गया इस दौरान बिलासपुर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा सभापति राजेश्वर भार्गव जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष बघेल आदित्य दीक्षित जयराज सिंह दीक्षित कुलवंत सिंह संजु सिंह अरुण त्रिवेदी सुरेश सिंह चौहान अभिषेक सिंह चौहान सुशील रावत भास्कर साहू मनोज यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।