कोटा

बांगो थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ब्लाइंड मर्डर केस का हुआ खुलासा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

संजय बंजारे(कोटा)

 

बांगो थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ब्लाइंड मर्डर केस का हुआ खुलासा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

कोरबा के बांगो थाना में पदस्थ मृतक सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार के ब्लाइंड मर्डर केस के आरोपी को पकड़ने में कोरबा पुलिस को मिली सफलता 10- 3-2023 की रात्रि को सहायक उपनिरीक्षक की हत्या का आरोपी फरार हो गया था आरोपी के खिलाफ थाना बांगो में अपराध क्रमांक 46/ 2023 धारा 498 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम विभिन्न पहलू पर बारीकी से जांच कर रही थी जिसमें की विश्लेषण के आधार पर करण गिरी को आईडेंटिफाई किया गया संदिध करण गिरी को तलब कर पूछताछ किया गया जो पहले घटना करने से इनकार करता रहा फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना करना स्वीकार किया बताया गया कि मृतक सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार के द्वारा दिसंबर में शराब प्रकरण में जेल भेज दिया था करीबन 15 से 20 दिन आरोपी ने जेल में रहना बताया दिनांक 8-3- 2023 को होली त्यौहार में मोहल्ला में डीजे बजा कर होली त्यौहार मना रहे थे तभी मृतक सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार आकर रात्रि करीब 9:30 में डीजे बंद करवा कर डीजे थाना ले गया था तथा दूसरे दिन दिनांक9- 3 -2023 को रात्रि को पुलिस वाले डीजे बजा कर होली मना रहे थे जिसमें नरेंद्र सिंह परिहार भी शामिल थे जिसे देखकर आरोपी आक्रोशित हो गया और मन में ठान लिया कि आज रात्रि को मर्डर करके रहूंगा कह कर घटना को अंजाम दिया सुनसान पाकर नरेंद्र सिंह परिहार के कमरे के दरवाजे को खटखटाया जैसे ही नरेंद्र सिंह परिहार दरवाजा खोले तब मुझे ढंग से होली नहीं मनाने दिए और जेल भेज दिए हो कहकर हत्या करने के लिए टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर नरेंद्र सिंह परिहार ग्राम गोबरीपाठ थाना कोटा निवासी की हत्या कर दी घटना कारित करने के बाद नदी के पास झाड़ी में टंगिया को छिपा दिया था जिसे जप्त कर लिया गया है। आरोपी करण गिरी पिता राजकुमार गिरी उम्र 25 वर्ष ग्राम ठिहाईपारा बावापारा कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा निवासी को हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Sanjay Banjare

स्वामी प्रकाशक/प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव मो.-9826193791

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!